#Fatehabad #SoldierManojDahiya #PilimandoriVillage <br />फतेहाबाद के पीलीमंदौरी के रहने वाला भारतीय सेना के जवान मनोज दहिया असम में अपने केबिन में मृत मिले है। अभी उनकी मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।मनोज दहिया असम के गुवाहाटी में तैनात थे। मनोज दहिया अपनी बटालियन के साथ सेना के ही एक कार्यक्रम में कोलकाता गए थे।<br />